mponline bed seat allotment letter mp b.ed 2013-14 mponline transaction id mp b. ed councelling 2013
Candidate can download MP B.Ed Seat Allotment Letter(First Round) form below link:
http://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/BU/frmGoForAllotLetter_FirstRound.aspx
How to download online Allotment Letter B.ed 2012-13:
Candidate have to Enter below Details :
Registration Form No : *
Date of Birth : * DD/MM/YYYY
MPOnline Transaction Id : *
(of Rs. 5250)
To get YOUR MP B.ED TRANSACTION-ID enter ApplicationNo,DOB ,Mobile No,Obtained Marks,Total Marks at the given link http://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/BU/frmtransid.aspx
How To Apply
दिनांक 4 फरवरी 2013 को एम.पी. ऑनलाईन की वेबसाइट https://www.mponline.gov.in पर आवेदकों के लिये बी.एड. महाविद्यालय हेतु विभिन्न श्रेणियों में सीट-आवंटन-पत्र (Seat Allotment Letter) जारी किये जावेंगे। आवेदक ट्रान्जेक्शन आई०डी० (Transaction id), पंजीयन-क्रमांक (Registration Number) एवं जन्मतिथि (Date of Birth) डालकर सीट-आवंटन-पत्र (Seat Allotment Letter) प्राप्त कर सकेगा। दिनांक 04/02/2013 से 11/02/2013 तक आवेदक को अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं मूल स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (Original T.C.) अथवा मूल माइग्रेशन प्रमाण पत्र (उन विद्याथियों पर लागू जिनकी अंतिम उत्तीर्ण कक्षा विश्वविद्यालय में संचालित हुई हो) के साथ आवंटित बी.एड. महाविद्यालय के जिले में स्थित शासकीय अग्रणी/चिन्हित महाविद्यालय जिसका नाम सीट आवंटन पत्र पर अंकित होगा, में पहुँच कर सीट आवंटन पत्र में दर्शाए अनुसार प्रमाणपत्रों का पुनः अभिप्रमाणीकरण करवाना होगा। मूल टी.सी. अथवा मूल माइग्रेशन अग्रणी/चिन्हित महाविद्यालय में ही जमा कर लिया जावेगा।
अभिप्रमाणीकरण के पश्चात् आवेदक अग्रणी/चिन्हित महाविद्यालय में दिनांक 11/02/2013 तक शेष शुल्क रु. 20,000/- का डिमांड ड्राफ्ट, जो कि प्रवेशित बी. एड. महाविद्यालय के नाम देय हो, द्वारा जमा करेगा। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक अपना नाम, पंजीयन क्रमांक तथा मोबाईल नं. अनिवार्य रुप से अंकित करें। आवेदक को इसके अलावा अन्य कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।
दिनांक 11/02/2013 तक आवेदक को आवंटित बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश ले लेना होगा। इस तिथि के पश्चात् प्रवेश नही दिया जावेगा। प्रथम चरण में आवंटित बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लेने पर/प्रवेश नहीं मिलने पर आवेदक चाहें तो अगले चरण में प्रवेश प्रक्रिया अनुसार पुनः अपनी वरीयता ऑनलाईन व्यक्त कर प्रवेश प्राप्त कर सकेगा।
.
up bed sc ka e chalan kitne ka hai p lz sir